Samajik Sadbhav

सामाजिक सद्भाव

समाज के सर्वांगीण विकास के लिए समाज में सद्भाव तथा सौहार्द का होना अत्यंत आवश्यक है. सामाजिक सद्भाव का माहौल ही समाज को तरक्की के रास्ते पर अग्रसर करता है. एक सामाजिक प्राणी होने के नाते मनुष्य समाज में रहता है तथा एक बेहतर, तरक्की तथा अमन पसंद समाज के किए सामाजिक सद्भाव अत्यंत महत्वपूर्ण है.

सामाजिक सद्भाव के कारण ही समाज में विविधता होते हुए भी लोगों में आपसी प्रेम, मित्रता तथा भाईचारे रहता है तथा लोग एक-दूसरे के सुख-दुख में भागीदार होते हैं. विकासशील इंसान पार्टी का उद्देश्य समाज में एक बेहतर प्रगतिशीलता का माहौल कायम करना है तथा समाज को एकजुट करना है.