Our Ideology

Our Ideology

विकासशील इंसान पार्टी शोषितों, पीड़ितों, वंचितों, दलितों, महादलितों, अकलियतों, पिछड़ों एवं अत्यंत पिछड़ों के पूर्वजों, चिन्तकों, महापुरूषों एवं युगपुरुषों के सिद्वांतों, आदर्शों और विचारों पर आधारित राजनीतिक पार्टी है। विकासशील इंसान पार्टी सभी जाति-धर्म की पार्टी है. लोकतंत्र विकेन्द्रित शासन व्यवस्था के अनुरूप समरस समाज निर्माण करना पार्टी की आधारभूत निष्ठा है. पार्टी अपने आदर्श पुरूषों के आज के समयानुकूल विचारों को वर्गीयहित, जातीयहित, समाजहित, राज्यहित एवं देशहित के परम वैभव के लिए आत्मसात (अनुकरण) करेगी। समाज के प्रखर, प्रबुद्ध विचारवान, ज्ञानवान, संघर्षशील, शिक्षाविदों, शुभचिन्तकों एवं वैचारिक दृष्टिकोण से अग्रणी लोगों के सर्वमान्य विचारों को अपनाकर समतामूलक समाज की स्थापना की जाएगी।

इंसानियत, राष्ट्रभक्ति, सामाजिक समरसता ही पार्टी की प्रमुख सिद्धान्त एवं निष्ठा है । भारत के संविधान के प्रति तथा समाजवाद पंथ निरपेक्षता और लोकतंत्र के सिद्धान्तों के प्रति सच्ची श्रद्धा और निष्ठा रखेगी तथा भारत की प्रभुता, एकता व अखण्डता को अक्षुण्ण रखेगी। पार्टी किसी भी प्रकार की हिंसा को बढ़ावा नही देगी और न ही उसमें शामिल होगी। पार्टी अज्ञानता, अन्धश्रद्धा, वैचारिक शून्यता, दिशाहीनता, आर्थिक विषमता, सामाजिक असमानता को तर्क और विवेक के आधार पर खामियों को दूर करेगी। देश की समृद्धि एवं खुशहाली के लिए सभी जाति धर्म के लोगों को राजनीति में जनसंख्या के अनुपात में एक समान प्रतिनिधित्व देने का कार्य करेगी।