Mission and Vision
Our Vision:
समाज में सामाजिक न्याय, सामाजिक समरसता, पारस्परिक सहयोग की भावना, एक समान शिक्षा और चिकित्सा की व्यवस्था, भारतीय संविधान के अनुसार आरक्षण व्यवस्था, योग्यताओं एवं क्षमताओं का उचित सम्मान, जनसंख्या के अनुपात में वाजिब अम्बेडकरवाद के सिद्धांत, उत्कृष्ट मत्स्य व्यवसाय, मौलिक अधिकार एवं कर्त्तव्य के प्रति जागरूकता, अमीरी और गरीबी की खाई मिटाने, नयी पीढ़ी को आधुनिक, वैज्ञानिक दृष्टिकोण से प्रगति पथ पर लाने एवं बेरोजगार, युवा, मजदूर, किसान व महिलाओं को आर्थिक रूप से मजबूत करने का पहला लक्ष्य है,
यही देशवासियों के प्रति प्रतिबद्धता है,
समाज की स्थायी सशक्तता, दूरदृष्टियुक्त विकास एवं प्रगति के लिए प्रतिबद्ध है, पार्टी पूरी सच्चाई, ईमानदारी एवं निष्ठा के साथ समाज को प्रगतिशील, क्रियाशील एवं सर्वांगीण दृष्टिकोण से सवल बनाकर इंसानियत के साथ कीर्तिमान स्थापित करने का कार्य करेगी। साथ ही शोषित, वंचित, दलित, अकलियत, पिछड़ा, अति पिछड़ा एवं आदिवासीगण को साथ लेकर समाज का भाग्य बदलने का कार्य करेंगे ।
Our Mission:
1. प्राथमिक से उच्च शिक्षा तक में सभी आधुनिक बुनियादी सुविधाओं की पूर्ति कर विश्वस्तरीय गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देने का प्रावधान।
2. आधारभूत ढांचा यथा-सड़क, रेल, पुल, बिजली, स्कूल, अस्पताल, बाँध, तटबंध आदि को शहरी तथा ग्रामीण दोनों स्तर पर आवश्यकतानुसार निर्माण।
3. प्रत्येक नागरिक को समान स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान करने के लिए उत्तम व्यवस्थाएं ।
4. किसी भी तरह का भूमि विवाद का मुकदमा/ आपराधिक मुकदमा का एक वर्ष के अन्दर निपटारा करने हेतु उचित नीति/ कानून।
5. क्षेत्रानुसार कच्चा माल उपलब्धता के अनुसार क्षेत्रवार उद्योग-धंधे स्थापित।
6. निजी/सार्वजनिक क्षेत्रों में कार्यरत गार्डो (चौकीदारों), मजदूरों, कुशल कारीगरों एवं कार्यरत सभी लोगों को सेवा समय के अनुसार सरकारी कर्मी के तरह सभी सुविधा हर गरीब परिवार को आवश्यक आधुनिक सर्व सुविधायुक्त पक्का घर का निर्माण।
8. पंचायत स्तर पर सर्व -सुलभ सामग्री हेतु शहरनुमा मार्केट।
9. सभी प्रखंडों में गरीब मेधावी छात्र-छात्राओं के लिए आधुनिक छात्रावास का निर्माण।
10. जिले के सबसे पिछड़े गाँवों को विकसित कर अन्य विकसित गाँचों के समकक्ष बनाना।
11. भ्रष्टाचार पर लगाम लगाने के लिए सरकारीतंत्र को जिम्मेदार और पारदर्शी।
12. महंगाई पर कारगर नियंत्रण हेतु सरकारी मशीनरी को चुस्त-दुरूस्त।
13. स्वरोजगार हेतु बैंक ऋण ब्याज रहित।
14. सरकारी-गैर सरकारी शिक्षण संस्थानों में उच्च स्तरीय शिक्षा निशुल्क।
15. अत्याचार, शोषण एवं इंसान की हत्या करने वाले अपराधी को सभी सरकारी सुविधाओं से वंचित करने का प्रावधान ।
16. झूठा मुकदमा करने वाले को सभी सरकारी-गैर सरकारी सुविधाओं से वंचित।
17. सभी छात्र-छात्राओं को भारतीय संविधान, नियमावली, (धारा एवं अनुच्छेद) से संबंधित सभी बेसिक शिक्षा अनिवार्य।
18. बीमारी की रोकथाम के लिए बेसिक शिक्षा एवं युद्ध स्तर पर जन-जागरूकता अभियान।
19. सफल एवं अनुभवी नौकरी-पेशा वालों से अध्ययनरत छात्र-छात्राओं को साक्षात्कार।
20. पंचायत स्तर पर स्वास्थ्य मित्र की नियुक्ति।
21. सशस्त्र सेनाकर्मी को प्रतियोगिता के आधार पर प्रमोशन।
22. प्रखंड स्तर पर शीतगृह, सर्वसुविधा युक्त मत्स्य (फिश) मार्केट का निर्माण, मत्स्य एवं कृषि व्यवसाय को उद्योग के रूप में विकसित।
23. केन्द्रीय मछुआरा आयोग का गठन।
24. सभी फुटपाथ दुकानदारों का उचित व्यवस्था।
25. निषाद समाज की सभी उपजातियों को अनुसूचित जाति / जनजाति वर्ग में शामिल ।
26. मत्स्यजीवी सहयोग समितियों के जलकरों का सीमांकनोपरान्त जीर्णोद्वार, अतिक्रमण मुक्त एवं घेराबंदी, सुखाग्रस्त जलकरों का राजस्व माफ, निशुल्क नाव एवं जाल, सर्वसुविधा युक्त कार्यालय, मत्स्य किसान क्रेडिट कार्ड एवं हर तालाब में पानी हेतु उचित नियमावली/ प्रावधान ।
27. हर प्रतियोगी परीक्षार्थियों को निःशुल्क रेलयात्रा पास।
28. विभागीय सभी रिक्त पदों पर समय सीमा के अन्दर नियुक्ति।
29. ग्रामीण स्तर पर लघु उद्योगों को बढ़ावा।
30. अपराधियों द्वारा मारे गए व्यक्तियों के आश्रितों को सम्मानजनक मुआवजा।
31. सभी विधवाओं को स्वरोजगार से जोड़ने का कार्यक्रम।
32. 40 वर्ष से कम उम्र की विधवा महिलाओं को आजीविका हेतु योग्यतानुरूप सरकारी/ गैर सरकारी नौकरियों में भागीदारी।
33. अधिवक्ताओं के लिए अधिवक्ता कल्याण कोष का गठन।
34. सरकारी क्षेत्र में संविदा/ ठेका पर काम करने वाले युवाओं को स्थायी कर्मचारी के रूप में नियुक्ति।
35. खेतिहर मजदूर के कल्याण के लिए कोष की स्थापना।
36. नियोजित एवं वितरहित शिक्षकों को उचित वेतनमान ।
37. समयानुसार एवं आवश्यकतानुसार संविधान के अनुरूप सभी कार्य।